RRB NTPC Admit Card 2020,CBT-1 & CBT-2 Exam Pattern, Selection process,Latest News Updates
Latest News Updates
RRB NTPC Admit Card जारी होने के बाद सभी आवेदकों को E-Call Letter की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी। बगैर वैध Admit Card के या तय समय से देरी पर Exam Center पहुंचने वाले उम्मीदवारों को Exam Center में एंट्री नहीं मिलेगी।
CBT 1 Online माध्यम में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रश्नों की संख्या कुल 100 होगी।
RRB NTPC Admit Card 2020, CBT 1 Exam Latest News Updates
RRB NTPC परीक्षा की तिथि की घोषणा होना अभी बाकी है, रेलवे बोर्ड एनटीपीसी भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही Admit Card जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी Admit Card पर ही दी जाएगी। RRB के पैटर्न और बड़े मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट्स के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि, RRB NTPC और Group-D की भर्ती परीक्षाएं अप्रैल-मई 2020 में आयोजित की जा सकती हैं या उसी के संबंध में एक घोषणा जारी की जा सकती है। पहले स्तर की Online भर्ती परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसमें जनरल अवेयरनेस के 40, मैथ्स के 30 और रीजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं CBT-2 की परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Latest News Updates
RRB NTPC Admit Card जारी होने के बाद सभी आवेदकों को E-Call लेटर की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और E-mail आईडी पर दी जाएगी। डीटेल्स अपलोड करने के लिए एक SMS और E-mails भेजा जाएगा। इसलिए उम्मीदवार अपना मोबाइल नबंर और ईमेल आईडी चालू रखें। Admit Card पर उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो लगानी होगी तथा इसके साथ ही Exam Center पर पहुंचना होगा। बगैर वैध Admit Card के या तय समय से देरी पर एग्जाम सेंटर पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।