Coronavirus से बचना है तो तुंरत करे ये काम, वरना हो सकता है संक्रमण
![]() |
इन दिनों Coronavirus का संक्रमण पूरी दुनिया मे फैलता जा रहा है, जो लोगो की जान लेने से पहले रहम तक नही करता है। बता दे कि दुनिया के कई देश इसकी जद में आ चुके है और भारत भी उनमे शामिल है। दोस्तो आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे, जो अगर आप अपने निजी जीवन में फोलो करेगे तो बहुत ही कम चांस है कि आप इस Virus से संक्रमित होंगे।
दोस्तो हर रोज साफ़ सुथरे Bathroom में हल्के सामान्य से अधिक गुनगुने से कम Temperature के पानी से नहाए और अच्छी Quality के कीटाणुनाशक साबुन का उपयोग करे, जिनमे Dettol सबसे अधिक लोकप्रिय है।
दोस्तो दिन में कम से कम 5 बार हाथ धोये और हाथ धोने में Handwash का उपयोग करे। दोस्तो हो सके तो, बाहर जाना पूरी तरह से Avoid करे, अगर मजबूरी में जाना भी पड़े तो एन99 या फिर एन 95 Mask पहनकर के ही बाहर निकले।
दोस्तो हो सके तो फिनायल का पोछा लगाये और घर के आस पास गंदगी या नालियों में कीचड़ जमा न होने दे।
दोस्तो कोशिश करे कि घर का ही खाना खाए और अगर आप बाहर से फल या फिर हरी सब्जियां ला रहे है, तो उन्हें गरम पानी से अच्छे धोये फिर साफ़ करे और इसके बाद में उन्हें उपयोग में ले।
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.