LIC Jeevan Tarun: रोजाना 150 रुपये का निवेश आपको दिलएगा साढ़े सात लाख, जानें इस स्कीम के फायदे!
LIC Jeevan Tarun: Life Insurance Corporation of India यानी की एलआईसी(LIC) में निवेश करना ग्राहकों को कई फायदे देता है। LIC ग्राहकों को अलग-अलग Policy Offer करता है। ये Policy अलग-अलग जरुरतों और वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की जाती हैं। Insurance Policy में निवेश करना भविष्य की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए अहम माना जाता है। हम अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अगर इन policy में निवेश करें तो कई फायदों के हकदार बन जाते हैं।
(how to apply bike insurance online in Hindi)
आज हम आपको LIC की एक ऐसी Policy के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें रोजाना 150 रुपये का निवेश कर आपको करीब साढ़े सात लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा इस Policy में आपको बोनस भी मिलेगा। इस Policy का नाम LIC Jeevan Tarun है। यह Policy बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह एक नॉन-लिंक्ड प्लान है अर्थात इसका Share Market के उतार-चढ़ाव से कोई लेना-देना नहीं है। इस Policy को 90 दिन से लेकर 12 साल के बच्चे के लिए लिया जा सकता है। इसमें Minimum Sum Assured 75 हजार रुपये निर्धारित है।
(Online Term Plan लेना चाह रहे हैं, हम बताते हैं कैसे लें)
यह एक With Profit Plan है इसका मतलब है कि LIC अपने मुनाफे को पॉलिसीधार के साथ शेयर करेगी। यह एक Limited Premium Payment Plan है जिसमें Policy पीरियड से पांच वर्ष कम तक Policy पेमेंट का भुगतान करना होता है। इसमें पॉलिसीधारक को चार विकल्प दिए जाते हैं जिसमें से किसी एक को चुनकर Policy खुद डिजाइन की जा सकती है।
(Online work from home jobs in Hindi)
अब आप सोच रहे होंगे कि 150 रुपये का निवेश कितने समय तक करना होगा और कैसे आप इतनी मोटी रकम के हकदार होंगे। आइए जानते हैं LIC Jeevan Tarun Policy के जरिए आपको ये फायदे कैसे मिलेंगे :-
LIC Jeevan Tarun
- उम्र: 12 साल
- टर्म: 13 साल
- पीपीटी: 8
- सम एश्योर्ड: 500000
- डेथ सम एश्योर्ड: 625000
- पहला विक्लप चुनने पर: No Survival, 100% S.A
- फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
- वार्षिक: 56141 (53723 + 2418)
- अर्धवार्षिक: 28365 (27144 + 1221)
- त्रैमासिक: 14330 (13713 + 617)
- मंथली: 4777 (4571 + 206)
- वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 153
First Year Premium भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
- वार्षिक: 54932 (53723 + 1209)
- अर्धवार्षिक: 27755 (27144 + 611)
- त्रैमासिक: 14022 (13713 + 309)
- मंथली: 4674 (4571 + 103)
- वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 150
- कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 440665 रुपये
- बोनस: 247000
- F.A.B : 0
- मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
- एसए : 300000
- एलए (लॉयल्टी एडिसन्स): 97500
- मैच्योरिटी के समय यानि 25 वर्ष की आयु पर कुल अनुमानित रिटर्न (100 % SA + Bonus + F.A.B): 747000
LIC Jeevan Tarun के उपरोक्त Example के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति पहले विकल्प को चुनता है तो उसे रोजाना 150 रुपये के निवेश पर 7,47,000 रुपये हासिल होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 25 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी।
thanks for sharing this information